Is shefali jariwala death reason is anti-aging drugs: 27 जून को मुंबई में 42 वर्ष की आयु में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत हो गई थी. पहले मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. हालांकि, अब यह भी सामने आ रहा है कि वह एंटी-एजिंग इंजेक्शन का कॉकटेल ले रही थीं. कथित तौर पर उपवास के दौरान खुद ही ये इंजेक्शन लगाती थीं.