Ank Jyotish 6 July 2025: आज 6 जुलाई रविवार के दिन मूलांक 5 वाले लोगों के लिए बिजनस में लाभ के योग बनेंगे और मूलांक 6 वाले लोगों को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए. मूलांक 9 वाले लोगों को आज भाग्य का साथ मिलेगा. वहीं मूलांक 7 और 9 वालों के लिए दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है. मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का दिन कैसा रहेगा? जानने के लिए पढ़ें आज का अंक ज्योतिष.