गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही. कहीं-कहीं से बेहद खौफनाक वीडियो भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक फुटेज द्वारका से आया है, जिसमें बाढ़ के पानी की वजह से एक कार तेज बहाव में फंसकर बहता चला जा रहा है. गनीमत रही कि कार ड्राइवर गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा और उसकी जान बच गई. भारी बारिश ने पूरे गुजरात में अपना असर दिखाया है, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. साबरकांठा में हरनव नदी में बाढ़ के कारण 62 जानवर फंस गए. हालांकि, सभी को बचा लिया गया. केसोद में, एक महिला उतवलिया नदी में फंस गई. बारिश के दौरान द्वारका में आध्यात्मिक दृश्य भी देखे गए. गुजरात भर में मौसम संबंधी अलर्ट जारी किए गए वर्तमान में 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें कच्छ, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, राजकोट, जूनागढ़, नवसारी और वलसाड शामिल हैं.