बंधक बनाने की साजिश, महल गिराने का प्लान और खून-खराबा... आखिर दलाई लामा को क्यों छोड़ना पड़ा था तिब्बत?

Wait 5 sec.

आज से 66 साल पहले क्या हुआ, कैसे हुआ और परिस्थितियां कैसी थीं? दलाई लामा अपनी बॉयोग्राफी में उस दौरा का बड़ी निराशा भरे शब्दों में जिक्र करते हैं. My Land My People किताब में दलाई लामा लिखते हैं कि तिब्बत में स्थितियां खराब होने लगी थीं, क्योंकि चीनी हस्तक्षेप अब खुलकर बढ़ने लगा था.