शोना हिरॉन्स ने सात बार मौत को करीब से देखा है. उन्हें मिनी-स्ट्रोक, हार्ट में छेद, बाइक एक्सीडेंट, कैंसर, कोविड, निमोनिया, और बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस हुआ. अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. अब बहुत मजबूत और सकारात्मक हैं और मौत से नहीं डरती हैं.