आप की अदालत: रेखा गुप्ता ने केजरीवाल के शीश महल में शिफ्ट न होने का फैसला क्यों लिया, जानें क्या कहा?

Wait 5 sec.

Aap Ki Adalat: रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरे लिए बड़ा आसान था कि वह मुख्यमंत्री आवास था। मैं जाती और वहां रहती परंतु मैंने मना किया कि मैं इस शीश महल में जाकर नहीं रहूंगी। मुझे सरकार कोई ऐसा आवास दे जहां हजारों लोगों से मिल सकूं।