शनिवार को जल स्तर कम होने पर मिनी ट्रक घटनास्थल के पास ही कुछ दूर दिखाई दिया। लेकिन गैस गौर नदी में बहे ट्रक का नहीं चला पता। 25 सिलिंडर बरामद किए गए हैं। इसमें से कुछ गौर नदी में बहे ट्रक का नहीं चला पता, 25 सिलिंडर बहते हुए नर्मदा नदी के ग्वारीघाट तट तक पहुंच गए थे।