Dhurandhar Vs The Raja Saab: महाक्लैश में किसका नुकसान होना तय? जानें रणवीर सिंह क्यों हैं बैकफुट पर

Wait 5 sec.

Dhurandhar vs The Raja Saab vs Shahid Kapoor: प्रभास की हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब' का टीजर पिछले महीने रिलीज हुआ और इस महीने 6 जुलाई को रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का टीजर रिलीज किया गया. दोनों बड़ी फिल्में हैं और दोनों से बड़ी उम्मीदें भी हैं. इसके बावजूद दोनों फिल्म के मेकर्स के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.दरअसल दोनों ही फिल्में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएंगी. एक ओर प्रभास की फिल्म को कोईमोई के मुताबिक करीब 450 करोड़ रुपये में बनाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बजट ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 300 करोड़ है.फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श लिखते हैं, '5 दिसंबर को 3-वे क्लैश होने वाला है, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और प्रभास के बीच.' इन तीनों फिल्मों की रिलीज डेट एक ही है.बता दें कि शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज के साथ फिर से लौट रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम अभी अनाउंस नहीं किया गया लेकिन टाइम्स नाऊ की एक खबर के मुताबिक, इस कॉमर्शियल फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तरा' हो सकता है.     View this post on Instagram           A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)कितना पैसा लगा है दांव मेंजैसा कि हमने बताया कि प्रभास की फिल्म 450 करोड़ रुपये में और रणवीर की 300 करोड़ में बनाई जा रही है. शाहिद कपूर की फिल्म का बजट अभी पता नहीं है, लेकिन ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है और बड़ी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी इससे जुड़े हुए हैं, तो जाहिर है कि इसका बजट भी कम नहीं होने वाला है.अगर शाहिद की फिल्म का बजट हटा भी दें तो 5 दिसंबर को 750 करोड़ रुपये की फिल्में आपस में टकराने वाली हैं. अब ये तो टाइम बताएगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, लेकिन ये बात पक्की है कि ये इस साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है.     View this post on Instagram           A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)'धुरंधर' के लिए नेगेटिव हो सकती है ये वजहएक ओर जहां प्रभास की फिल्म हॉरर कॉमेडी है तो वहीं 'धुरंधर' एक्शन फिल्म. जाहिर है कि अलग-अलग जॉनर को पसंद करने वाले फैंस इन दोनों फिल्मों को अपने-अपने हिसाब से देखने जाएंगे, लेकिन सबसे बड़ा नुकसान रणवीर सिंह की फिल्म को होता दिख रहा है.वो इसलिए क्योंकि प्रभास की फिल्म साउथ से है, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म बॉलीवुड से है. शाहिद कपूर की उसी दिन उसी जॉनर की बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने वाली है. यानी शाहिद की फिल्म 'द राजा साब' से ज्यादा 'धुरंधर' को नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि, फिल्में आखिर में इस बात पर चलती हैं कि उन्हें दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं, लेकिन बड़ा क्लैश इनकी ओपनिंग से लेकर आगे की कमाई पर असर जरूर डालता है.तीनों फिल्मों की दमदार है स्टारकास्टप्रभास वाली फिल्म में संजय दत्त भी हैं. संजय दत्त रणवीर सिंह वाली फिल्म में भी हैं. उनके अलावा अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी फिल्म में दिखने वाले हैं. वहीं शाहिद की फिल्म में तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा दिखेंगे.