वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटें पहली बार टी20 लीग प्लेयर ऑक्शन की नीलामी में उतरे थे. बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग को ऑक्शन में लाखों का कॉन्ट्रेक्ट मिला जबकि छोटे बेटे वेदांत को मायूष होना पड़ा. वेदांत को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे. ऑक्शन में सहवाग खुद मौजूद थे.