फर्रुखाबाद की 70 साल पुरानी 'रामू लस्सी' दुकान अपनी गाढ़ी दही, मलाई, रबड़ी और ड्राई फ्रूट्स से बनी कुल्हड़ लस्सी के लिए मशहूर है. हर दिन सैकड़ों कुल्हड़ बिकते हैं और स्वाद की यह विरासत अब भी कायम है.