ट्रम्प के गोल्फ क्लब के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ा:F-16 फाइटर जेट ने बाहर निकाला; यहां अमेरिकी राष्ट्रपति वीकेंड मना रहे, एयरस्पेस में विमानों पर बैन

Wait 5 sec.

अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ क्लब के एयरस्पेस में शनिवार को एक एयरक्राफ्ट घुस गया। NORAD (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) के F-16 फाइटर जेट ने एयरक्राफ्ट को बाहर निकाला। NORAD ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर 2:40 बजे के आसपास हुई। डोनाल्ड ट्रम्प बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब में 4 जुलाई से रविवार तक वीकेंड मनाने के लिए पहुंचे हैं। गोल्फ क्लब के एयरस्पेस में एयरक्राफ्ट्स के उड़ने पर बैन है। इस घटना पर व्हाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। NORAD के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं और विमान के पायलटों से बेडमिंस्टर में उड़ान भरने से पहले सभी नोटिफिकेशन की जांच करने की अपील की है।