Dhurandhar Teaser Review: 'शेर जंगल वापस आ गया है...', रणवीर सिंह के कमबैक से इंप्रेस हुए फैंस, 'धुरंधर' पर दे रहे ऐसे रिव्यू

Wait 5 sec.

Dhurandhar Teaser Review: रणवीर कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का टीजर रिलीज हो गया है. 'धुरंधर' के टीजर ने उनके फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया है. रणवीर सिंह का गैंगस्टर अवतार देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए हैं. फैंस एक्टर के दमदार कमबैक पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही 'धुरंधर' की धमाकेदार स्टार कास्ट को सराह रहे हैं.'धुरंधर' के जरिए रणवीर सिंह ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. उन्हें आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था जो 28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी. अब 'धुरंधर' के टीजर में एक्टर का दमदार अवतार देखकर फैंस उनके शानदार कमबैक का दावा कर रहे हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)'धुरंधर' के टीजर का रिव्यू दे रहे फैंसरणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' का टीजर शेयर किया जहां फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा- 'मेरा शेर जंगल वापस आ गया है.' दूसरे फैन ने कहा- 'सभी गैंगस्टर्स का बाप.' एक फैन ने लिखा- 'ये कमबैक और स्टार कास्ट फायर है.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया- 'अलाउद्दीन खिलजी वापस आ गया है.' यूट्यूब पर भी टीजर पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'रणवीर सिंह बीस्ट मोड में वापस आ गए हैं.' दूसरे ने कहा- 'पद्मावत में खिलजी का लुक याद आ रहा है! जानलेवा लुक, राक्षसी अभिनय! बहुत दिनों बाद.''धुरंधर' की स्टार कास्ट से इंप्रेस हुए फैंसरणवीर सिंह के कमबैक के साथ-साथ दर्शक 'धुरंधर' की स्टार कास्ट से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- क्या? क्या मैंने अभी रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त के साथ अर्जुन रामपाल को देखा? भगवान, मास्टरपीस आ रहा है. दूसरे यूजर ने कहा- 'क्या कास्टिंग है मिस्टर धर, हमें आपकी फिल्म मेकिंग पर पूरा भरोसा है. इंतजार रहेगा 5 दिसंबर का.'इसके अलावा एक ने लिखा- 'जो इंसान इन कलाकारों को एक साथ लेकर आया है, उसे स्टैडिंग ओवेशन मिलना चाहिए. रणवीर सिंह ने उम्मीद के मुताबिक कमाल दिखाया है. संजय दत्त, माधवन और अर्जुन रामपाल ने स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और मुझे लगता है कि अक्षय खन्ना ब्लॉकबस्टर केक पर परफेक्ट चेरी की तरह शो को चुरा लेंगे.''धुरंधर' की रिलीज डेट'धुरंधर' को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी फिल्म में दिखेंगे. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.