एक shocking और emotional news सामने आई है जिसमें Punjabi actress Tania के father, Dr. Anil Jit Singh Kamboj, पर उनकी moga clinic में गोली चलायी गयी. यह incident सबको हिला कर रख दिया है. Report के मुताबिक, उनकी condition अभी critical है और hospital में उनका इलाज चल रहा है. attack के पीछे extortion threats होने की बातें सामने आ रही हैं.इस हादसे ने ना सिर्फ Tania के परिवार को, बल्कि Punjabi cinema industry को भी चौकन्ना कर दिया है. यह एक serious matter है जो law enforcement के लिए एक challenge बन गया है. Fans और celebrities Tania के father के जल्दी स्वास्थ होने की दुआ कर रहे हैं. police ने investigation शुरू कर दी है और culprit तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. इन सबको देखते हुए Tania न यह भी कहा की इस मुश्किल समय में सब उनके पिता के लिए दुआ करें और उनकी privacy की respect करें.