देखने में लग रहा था असली जेब्रा, पर जब घूमा कैमरा तब सच्चाई आई सामने!

Wait 5 sec.

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के कुछ लोग एक गधे पर पैंट कर जेब्रा की तरह बनाने कोशिश कर रहे हैं.जबकि गधे और जेब्रा में काफी अंतर भी होता है. वहीं शुरू में तो पहली नजर में ऐसा ही लगता है कि जेब्रा ही खड़ा है, पर सच कैमरे के पीछे जाने पर सामने आता है.