मध्‍य प्रदेश के सिवनी में हादसा, सेप्टिक टैंक के अधूरे गड्ढे में डूबे 5 साल के जुड़वा बच्‍चे, मौत

Wait 5 sec.

शनिवार को खेलते-खेलते जुड़वा मासूम प्रबल (5) व प्रभात (5) घर के पीछे इस गड्ढे में गिर गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक घर में बच्चों के दिखाई नहीं देने पर स्वजनों ने खोजा तो दोनों के शव सेप्टिक टेंक के गड्ढे में मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।