पलवल में दिल्ली से चोरी की गई बोलेरो पिकअप का ड्राइवर पुलिस के लिए चुनौती बन गया। चोर ने पुलिस की नाकाबंदी को चकमा देते हुए दो सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना 4 जून की है। पलवल पुलिस कंट्रोल रूम से हथीन थाने को सूचना मिली कि एक चोरी की बोलेरो पिकअप, जिसमें जीपीएस लगा है, पलवल से हथीन की तरफ आ रही है। थाना प्रभारी हरिकिशन अपनी टीम के साथ पलवल-हथीन रोड पर नाकाबंदी के लिए पहुंचे। पुलिस ने जब पिकअप को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने पहले गाड़ी धीमी की और फिर अचानक यू-टर्न लेकर पलवल की तरफ भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो गांव फिरोजपुर राजपूत पुलिया के पास चोर ने फिर से हथीन की तरफ यू-टर्न ले लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और बैक गियर में सरकारी गाड़ी को फिर से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, चोर ने एंटी नारकोटिक्स सेल पलवल की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया। अंत में वह पिकअप को बामनीखेड़ा दिघोट रोड पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चोर के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।