77 साल की महिला ने घर छोड़ा, पूरा किया अपना सपना, अब 15 साल तक क्रूज पर रहेगी!

Wait 5 sec.

अमेरिका की शेरोन लेन ने 77 साल की, उम्र में अपना घर छोड़ दिया. अब वे विला वी ओडिसी क्रूज पर रहेंगी. यह दुनिया का पहला पर्पेचुअल क्रूज़ है. उनका कहना है कि क्रूज पर रहना , कैलिफोर्निया में रहने के मुकाबले सस्ता है. अगले 15 साल इस क्रूज पर रहते हुए वे दुनिया भर में घूमेंगी.