Devshayani Ekadashi July 2025: देवशयनी एकादशी से होगी Chaturmas की शुरुआत, मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

Wait 5 sec.

Devshayani Ekadashi July 2025: चातुर्मास के चार माह तीर्थों का भ्रमण करते हुए देव, दर्शन, सत्संग, रामायण, श्रीमद़्भागवत सहित अन्य सदग्रंथों का पठन पाठन विशेष शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है। इससे इष्ट देव की कृपा होती है, ज्ञात व अज्ञात दोषों से निवृत्ति मिलती है तथा भाग्योन्नति होती है।