Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहा मंडी सिंजेन्टा इंडिया की आई-क्लीन परियोजना से साफ-सुथरी और व्यवस्थित बन गई है. यहां 400 दुकानों में 300 महिलाओं की दुकानें हैं, जिससे ग्रामीण विकास और रोजगार में वृद्धि हुई है.