ड़किया के जंगल में ग्रामीणों ने चार युवकों पर घेर कर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर और डंडों से कार फोड़ी और चारों को जमकर पीटा। युवकों को खेतों में भाग कर जान बचानी पड़ी। हमलावरों ने कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी और उसमें से कपड़े, जूते, सोने की चेन व अन्य सामान निकाल लिए।