भारतीय जनता पार्टी ने मनमोहन सामल को लगातार चौथी बार ओडिशा से पार्टी का स्टेट प्रेसिडेंट घोषित किया है। वे निर्विरोध पद पर रहे हैं। राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आई है। इससे पहले 1 जुलाई को 5 राज्य हिमाचल, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भाजपा के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुने गए थे। MP में निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष को चुना गया था। दिल्ली के मजनू का टीला में महिला और बच्चे की हत्या दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को 22 साल की युवती और उसके 6 महीने के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई। आरोप युवती के लिव इन पार्टनर पर है। वो घटना के बाद से फरार है। पुलिस के मुताबिक युवती उत्तराखंड की रहने वाली थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... सेना प्रमुखों की सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स से बातचीत, जॉइंट ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने मंगलवार को जॉइंट ऑपरेशनों को लेकर सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स से बातचीत की। इंडियन आर्मी ने बताया कि इस दौरान भविष्य के युद्ध स्थितियों में इंटिग्रेटेड समुद्री और हवाई युद्ध के जॉइंट ऑपरेशन पर बात हुई। इस बातचीत में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चीफ एजुकेशन ऑफिसर ऑफिस में आग, लाखों का सामान जला जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में चीफ एजुकेशन ऑफिसर ऑफिस के स्टोर रूम में मंगलवार को आग लग गई। इससे लाखों का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड इंचार्ज कबीर दीन ने बताया, 'सुबह 4:10 बजे ऑफिस में आग लगने की जानकारी मिली। आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था क्योंकि स्टोर में कागज की सामग्री, अलमारियां, बैटरियां और ईंधन से भरे जनरेटर थे।' त्रिची एयरपोर्ट पर ₹12 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, बैंकॉक से आया यात्री हिरासत में तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने मंगलवार को एक यात्री से 11.8 किलो हाई ग्रेड हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब ₹12 करोड़ है। यात्री बैंकॉक और कुआलालंपुर के रास्ते आया था। यह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की सूचना पर की गई। यात्री से पूछताछ की जा रही है। तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, दो छात्रों की मौत, कई घायल तमिलनाडु के कुड्डालोर के पास सेम्मनकुप्पम में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक स्कूल वैन ट्रेन से टकरा गई। हादसे में कम से कम दो छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्रों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। कर्नाटक में अब ‘अचानक मौत’ को भी बीमारी माना जाएगा, पोस्टमार्टम अनिवार्य कर्नाटक सरकार ने अचानक हुई मौत को अब ‘बीमारी’ की श्रेणी में मानते हुए इसके मामलों में पोस्टमार्टम अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को कहा कि खासकर अस्पताल के बाहर हुई हर अचानक मौत की जांच की जाएगी। यह फैसला हासन जिले में हाल ही में हार्ट अटैक से हुई कई मौतों के बाद लिया गया है। मंत्री ने बताया कि अब 15 साल से ऊपर के सभी लोगों की साल में एक बार हार्ट और अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। नागपुर में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पैरालाइज्ड पति की हत्या की, हॉस्पिटल में नेचुरल डेथ का दावा किया नागपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पैरालाइज्ड पति की हत्या कर दी। पत्नी को लगता था कि वह उनके अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। मृतक चंद्रसेन बालकृष्ण रामटेके करीब 18 महीने से पैरालाइज्ड थे। उनकी पत्नी दिशा रामटेके ने घर चलाने के लिए वाटर प्लांट का बिजनेस शुरू कर दिया था। इस दौरान दिशा के एक मैकेनिक आसिफ अंसारी से अवैध संबंध बन गए। समय के साथ चंद्रसेन को अपनी पत्नी के बदलते व्यवहार पर शक होने लगा, जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होने लगे। इससे परेशान होकर दिशा और आसिफ ने तकिये से मुंह दबाकर चंद्रसेन की हत्या कर दी। दोनों ने इसे नेचुरल डेथ बताने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।