लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट में करुण नायर को संजीवनी मिल सकती है. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में नायर काफी देर तक कोच की निगरानी में अभ्यास करते नजर आए.नेट्स के बाद गौतम गंभीर और उनके बल्लेबाजी कोच कोटक ने लंबी मीटिंग भी की