पैसों के लिए इस हसीना ने बनाया लोगों से 'फिजिकल रिलेशन', अब खुद किया खुलासा

Wait 5 sec.

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने कास्टिंग काउच से लेकर अपनी गरीबी तक पर बाती की. लेकिन, एक हसीना ऐसी हैं जिन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.ये हसीना कोई और नहीं बल्कि शर्लिन चोपड़ा हैं जो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं.आए दिन पब्लिक प्लेस पर शर्लिन को रिवीलिंग आउटफिट में देखा जाता है. सोशल मीडिया पर भी शर्लिन खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं जाने देतीं. हालांकि, इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है.इन सबके अलावा शर्लिन को उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है. एक बार अपने स्ट्रगल डेज के बारे में बात करते हुए शर्लिन ने चौंकाने वाला खुलासा किया. बॉलीवुड लाइफ के अनुसार शर्लिन ने अपने करियर की शुरुआत में कई लोगों के संग फिजिकल रिलेशन बनाया.     View this post on Instagram           A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ऐसा पैसों के लिए किया था.सोशल मीडिया पर शर्लिन ने लिखा था कि उन्हें कई बार पेड़ फिजिकल होने के लिए संपर्क किया गया. क्योंकि, पैसों के लिए मैं ऐसा कर चुकी थी. मैं ये सब इसलिए नहीं बता रही कि लोग मुझे बेचारी समझे, या बुरी लड़की के तौर पर देखें.ये मैं इसलिए बता रही हूं जो लोग आज भी मुझे फिजिकल होने के लिए मैसेज करते हैं, वो समझ जाए कि अब मैं ये काम नहीं करती. पहले किया गया ये काम अब मुझे याद नहीं है. शर्लिन को कामसूत्र 3डी, खेल, चमेली, पौरुषपुर जैसी फिल्मों और सीरिज में देखा जा चुका है.ये भी पढ़ें:-'मुझे कब्रिस्तान ले जाता और शवों को नोचकर खाता', इस हसीना की कहानी सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे