बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और संगीता बिजलानी कभी रिलेशनशिप में थे. दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. हालांकि दोनों के बीच आज भी गहरी दोस्ती कायम है. संगीता अक्सर सलमान खान के फैमिली फंक्शन में नजर आती हैं. इन सबके बीच बीते दिन संगीता बिजलानी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स पहुंचे. हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज़ देते समय सलमान काफी उदास दिखे.एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की बर्थडे पार्टी सलमान दिखे उदासबुधवार को, सलमान अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बांद्रा में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सुपरस्टार ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में डैशिंग लग रहे थे. वह काफी फिट दिख रहे थे और उनके बालों का कलर भी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा था. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)कैमरों के लिए पोज़ देते हुए सलमान काफी सीरियस नजर आ रहे थे उनके हाव-भाव ने फैंस और पैपराज़ी का ध्यान खींचा. हालांकि, जब उन्होंने एक नन्हे फैन को देखा और बच्चे से बातचीत करने लगे, तो उनका मूड बदल गया. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)संगीता के बर्थडे बैश में मिनाक्षी शेषाद्री भी हुईं शामिलसंगीता बिजलाने के बर्थडे बैश में 80 के दशक की एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. मिनाक्षी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. इस दौरान मिनाक्षी ने बर्थडे गर्ल संगीता बिजलानी संग पैप्स के लिए खूब पोज दिए. संगीता बिजलानी व्हाइट टॉप औौर गोल्डन मिनी स्कर्ट में काफी ग्लैमरस लग रही थीं. 65 साल की संगीता के हुस्न के आगे 61 साल की मिनाक्षी फिकी साबित हो रही थीं. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)अर्जुन बिजलानी ने भी संगीता के बर्थडे बैश में की थी शिरकतसंगाती के बर्थडे सेलिब्रेशन में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी अपनी पत्नी संग पहुंचे थे. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान और संगीता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो संगीजा बिजलानी, कितनी प्यारी आत्मा हो. मुझे लगता है बिजलानी ख़ास हैं...सलमान खान के साथ दिन और भी ख़ास हो गया.. ढेर सारा प्यार भाई!!! वाइफी आप हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं." View this post on Instagram A post shared by Arjun Bijlani ⚫️ (@arjunbijlani)ये भी पढ़ें:-उदयपुर फाइल्स को क्यों बैन करना चाहते हैं मौलाना अरशद मदनी, असली वजह ये है