मिलान के बर्गामो एयरपोर्ट पर एक शख्स एरोप्लेन के अंदर जाने के लिए दौड़ता हुआ पहुंचा. लेकिन तभी उसे इंजन ने अपने अंदर खींच लिया. अब उस शख्स एंड्रिया रूसो की पहली तस्वीर सामने आई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह एक सुनियोजित आत्महत्या थी?