ठेले से खीरा खरीद रही थी महिला, तभी आया हाथियों का झुंड, फिर...

Wait 5 sec.

इंस्टाग्राम अकाउंट ग्लोबल नेचर रिजर्व पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें रोड पर से एक हाथियों का झुंड निकलता नजर आ रहा है. वहीं रोड पर एक ठेले वाला खीरा बेच रहा है और एक महिला बगल में खड़ी खीरा खरीद रही है. हाथी ने ऐसी क्यूट हरकत की कि लोग मोहित हो गए.