Car Insurance Explained: क्या आपने कभी सोचा है कि इन प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters ) से यदि वाहन को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो क्या ये इंश्योरेंस में कवर होता है? यदि होता है तो इसका क्या प्रोसेस है और पॉलिसी लेते वक्त किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है.