पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत से हड़कंप मच गया है. हुमैरा कराची में अपने किराए के घर में मृत पाई गई थीं. वो वहां अकेले रहती थीं. हुमैरा की फैमिली को पुलिस ने उनकी डेड बॉडी ले जाने के लिए कॉन्टैक्ट किया था. लेकिन हुमैरा के पिता ने बेटी की डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद एक लड़की सामने आई है और उसने कहा है कि वो हुमैरा का अंतिम संस्कार करेंगी. इस लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ये बात कही है.सोशल मीडिया पर सेठी लाहौर की एक लड़की मेहर बानो ने दावा किया है कि उसने हुमैरा असगर की बॉडी लेने के लिए क्लेम किया है. वो आज हुमैरा असगर का पूरे तरीके से अंतिम संस्कार करेंगी. View this post on Instagram A post shared by SaherScooop (@saher.scooop)पिता ने क्यों कर दिया था मनापाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमैरा के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से मना कर दिया है. उन्होंने पुलिस से कहा है कि- उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने उससे बहुत पहले ही सारे रिश्ते तोड़ दियए थे. उसकी डेड बॉडी के साथ आप जो चाए करो. हम उसे नहीं लेंगे.कई दिन पहले हुई थी मौतहुमैरा 2018 से कराची के एक फ्लैट में अकेले रह रही थीं. 2024 में मकान मालिक ने हुमैरा के खिलाफ किराया द देने के लिए केस दर्ज कराया था. जब पुलिस उनके घर पहुंची थी तो दरवाजा न खोलेन पर पुलिस को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा तोड़े पर देखा कि एक्ट्रेस की डेड बॉडी वहां है. रिपोर्ट्स की माने तो हुमैरा की मौत 20 दिन पहले ही हो गई थी. उनकी डेड बॉडी बहुत ही बुरी हालत में मिली थी.बता दें हुमैरा कई पाकिस्तानी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्हें लोग बहुत पसंद भी करते थे. हुमैरा की मौत की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस को झटका लगा है.ये भी पढ़ें: 100 साल बेमिसाल, गुरु दत्त की विरासत को रूपाली गांगुली ने दी श्रद्धांजली