Kabardha News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिला और किशोरी की मौत, एक को ग्रामीणों ने कोदो में दबाया

Wait 5 sec.

कबीरधाम जिले में आकाशीय बिजली की चपेच में आने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक युवती झुलस गई है। जिसका इलाज चल रहा है। जंगल में भाजी तोड़ने गईं दो महिलाओं पर गाज गिरने से वे मौके पर ही झलस गई। वहीं खेत से लौट रही दो किशोरी भी बिजली की गई, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।