Ratlam Muharram Juloos: रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजार भी बंद हो गए हैं।