Su-57E stealth fighter offered by Russia: अमेरिका के F-35 में जो खासियत है, उसे भारत आधी कीमत में अपने कूटनीतिक दोस्त रूस से खरीदने जा रहा है. दिलचस्प ये है कि इसमें रूस का वैसा नियंत्रण नहीं होगा, जैसा अमेरिका F-35 पर रखता है. यानि ब्रह्मोस, अस्त्र और रुद्रम जैसी देसी मिसाइलों को ये फाइटर जेट और भी ताकत देने वाला है.