Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई कप्तान आए और गए लेकिन जो प्रभाव सौरव गांगुली ने डाला वह किसी और ने नहीं. एक वाक्य में कहें तो दादा ने टीम इंडिया को वो जिगरा दिया, जिससे उसने विरोधियों को ललकारना शुरू किया.