Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 18: घटी कमाई लेकिन तीसरे मंडे 'सितारे ज़मीन पर' ने बना लिया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी साल की चौथी फिल्म

Wait 5 sec.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 18: आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि तमाम नई फिल्मों की भीड़ के बीच भी 'सितारे ज़मीन पर' थमने का नाम नहीं ले रही है और जमकर नोट छाप रही है. तीसरे वीकेंड पर भी इसने शानदार कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं 'सितारे ज़मीन पर' ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?'सितारे ज़मीन पर' ने 18वें दिन कितनी की कमाई? 'सितारे ज़मीन पर' ने दर्शकों का दिल छू लिया है. आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा और 10 नए कलाकारों की दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया है. जिसके चलते इस फिल्म की न केवल खूब तारीफ हो रही है बल्कि ये हर दिन करोड़ों में कमाई भी कर रही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आमिर खान ने अपनी इस फिल्म से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सही मायनो में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. तभी तो सुपरस्टार की ये फिल्म साल की सबसे शानदार कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.वहीं दो हफ्ते खूब धमाल मचाने के बाद अब ये तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इतने अपने थर्ड वीकेंड पर भी खूब कमाई की है. हालांकि रिलीज के तीसरे सोमवार इसकी कारोबार में जबरदस्त  गिरावट देखी जा रही है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो'सितारे ज़मीन पर' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ की कमाई की थी.दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 46.5 करोड़ की कमाई की थी.वहीं 15वें दिन फिल्म ने 2.4 करोड़,16वें दिन 4.75 करोड़ और 17वें दिन 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया.अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे ज़मीन पर' ने 18वें दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ आमिर खान स्टारर फिल्म के 18 दिनों की कुल कमाई अब 150.05 करोड़ रुपये हो गई है.'सितारे ज़मीन पर' ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार'सितारे ज़मीन पर' की कमाई में बेशक तीसरे मंडे को गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसने फाइनली 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ये अब बस आमिर खान की ही ठग ऑफ हिंदुस्तान के लाइफ टाइम कलेक्शन 151.3 करोड़ को मात देने से  बस एकदम दूर रह गई है. मंगलवार को फिल्म ये मील का पत्थर पार कर लेगी और आमिर खान के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.क्या है 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी? आरएस प्रसन्ना निर्देशित और आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' साल  2007 की क्लासिक तारे ज़मीन पर की स्प्रिचुअल सीक्वल है. फिल्म की कहानी गुलशन (आमिर खान स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व स्टार बास्केटबॉल कोच है, उसे डीयूआई ऑफेंस के बाद न्यूरोडाइवरजेंट बच्चों के एक ग्रुप को कोचिंग देने की सजा मिलती है.एक नापंसद असाइनमेंट के रूप में शुरू होने वाला यह काम जल्द ही उसके और टीम दोनों के लिए लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस में बदल जाता है. जेनेलिया देशमुख ने फिल्म में गुलशन की सपोर्टिंग वाइफ सुनीता की भूमिका निभाई है.  ये भी पढ़ें -'पंचायत 5' आने से पहले 'पंचायत 4' के नाम खास रिकॉर्ड, 600 करोड़ी सीरीज को चटाई धूल