जहाज नहीं Buoy... समंदर से आ रहा था पाकिस्तानी GPS का सिग्नल, रायगढ़ में अलर्ट

Wait 5 sec.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार तड़के बीच समंदर से पाकिस्तानी जीपीएस का सिग्नल आता दिखा. इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसिया और तटरक्षक बल अलर्ट हो गईं. उन्होंने समुद्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, हालांकि फिर वहां जो मिला, वह बिल्कुल खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा था...