Gopal Khemka Murder Case: पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में उनके घर के बाहर गोली मार कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. इस बीच गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी जिसमें बेऊर जेल से तार जुड़े होने का शक है. पटना पुलिस ने एसआईटी बनाकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है और सूत्रों के अनुसार शूटर की पहचान कर ली है. पटना पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है.