धर्मशाला आए हैं घूमने, तो जानिए कहां मिलेगी कुल्लू शॉल और इसकी कीमत

Wait 5 sec.

Kangra News: हिमाचल में तो कुल्लू शॉल का ट्रेंड है ही, लेकिन बाहर के लोग भी इसे बेहद पसंद करते हैं. बलविंदर पिछले 25 साल से मैक्लॉडगंज में कुल्लू शॉल बना रहे हैं यहां तक कि उनकी दुकान का नाम भी कुल्लू शॉल ही है.