बर्फ ने रच डाली अंतरिक्ष में नई कहानी, वैज्ञानिक बोले- ये तो संभव ही नहीं था!

Wait 5 sec.

Ice In Space: वैज्ञानिकों ने पाया कि अंतरिक्ष में जमा पानी (अमॉर्फस आइस) अनियमित नहीं, बल्कि नैनोस्केल क्रिस्टल जैसी संरचना वाला होता है. यह खोज हैरान करने वाली है क्योंकि अब तक माना जाता था कि अंतरिक्ष की ठंडक में बर्फ क्रिस्टलीकृत नहीं हो सकती.