सीएनजी किट के पीछे अलग-अलग पैकेट में अफीम पाउडर मिला। यहां से पांच किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई। चारों तस्करों से पूछताछ में गुना और पंजाब के नेटवर्क से जुड़े कुछ लोगों के नाम पता लगे हैं, जिनके बारे में अब पड़ताल जारी है। सीबीएन द्वारा अफीम और अर्टिगा कार को जब्त किया।