Bilaspur News: पीताम्बरा पीठ मंदिर में आज से महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ प्रारंभ

Wait 5 sec.

Bilaspur News: श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में गुरुवार, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस एक माह तक चलने वाले विशेष अनुष्ठान में प्रतिदिन पारदेश्वर महादेव का नमक-चमक विधि से रुद्राभिषेक किया जाएगा।