'बिन बुलाए पहुंचे जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं', खरगे का PM मोदी पर निशाना

Wait 5 sec.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का एजेंडा है कि देश के संविधान को खत्म कर दिया जाए. उन्होंने कहा, "अगर संविधान खत्म हो गया तो आपको मिला वोटिंग का अधिकार छीन लिया जाएगा. आप खुद देखिए कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है, वो चोरी की सरकार है."विदेश घूमते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते पीएम- खरगेपीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर जाने की आपकी हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए. वे विदेशों में घूमते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते. मणिपुर में घर जलाए जा रहे हैं, बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही, स्कूल बंद हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उधर पैर नहीं रख रहे."'बिन बुलाए पाकिस्तान पहुंचे जाते हैं पीएम मोदी'उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान तो बिन बुलाए चले जाते हैं, वहां हर लीडर से जाकर गले मिलते हैं, लेकिन मणिपुर की उपेक्षा करते हैं. प्रधानमंत्री को देश से कोई हमदर्दी नहीं है. उनका सिर्फ इसी बात पर ध्यान है कि कौन बुलाकर गले में हार डालेगा... किस देश में जाकर मैं सर्वोच्च पुरस्कार ले लूं. पीएम मोदी के पास न मणिपुर जाने की हिम्मत है और न ही वो जाना चाहते हैं."मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "महाराष्ट्र में लाखों वोटों में हेराफेरी कर बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है. बीजेपी के लोग बिहार में भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ऐसा होता रहा तो लोकतंत्र नहीं बचेगा इसलिए हमें ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर कर देना चाहिए. आज देश में लोकतंत्र है इसलिए दलितों-आदिवासियों को आरक्षण मिला है."खरगे ने बीजेपी पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोपकांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का डर खत्म करना चाहता हूं, ताकि वह अपने हक के लिए लड़ सकें. अगर आप लड़ेंगे नहीं तो आपको आपका हक नहीं मिलेगा. हाल ही में ओडिशा में दो दलित लोगों को पीटा गया, उनके बाल काटे गए, गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया गया, घुटनों के बल चलाया गया. बीजेपी की सरकार में दलितों का ये हाल है. कांग्रेस पार्टी लोगों के हक के लिए सत्याग्रह कर रही है, लेकिन सरकार सो गई है."ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने इस नेता को फर्जी मेडिकल बेल लेने पर लगाई फटकार, कहा- 'हमे गुमराह किया, तुरंत करो सरेंडर'