Ambikapur News:अंबिकापुर में नशीले इंजेक्शनों के विरुद्ध कार्रवाई, 2413 इंजेक्शन जब्त

Wait 5 sec.

पूछताछ में आरोपित गंगाराम ने बताया कि फरार व्यक्ति देवेंद्र सिंह है, जो इस रैकेट का मुख्य संचालक है।वह लखनपुर के लहपटरा का रहने वाला है। जब्त कार और सारा इंजेक्शन भी देवेंद्र सिंह का ही है, जबकि वह सिर्फ सप्लाई का काम करता था।