लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंद की शेप को लेकर हंगामा देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी ड्यूक्स गेंद की शेप से नाखुश थे और अंपायर से इसे लेकर शिकायत की. अंपायर ने गेंद को जांचने के लिए 'रिंग टेस्ट' किया. लेकिन गेंद उस रिंग से नहीं निकली, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि गेंद खराब हो गई है.