Shani Vakri 2025: कुंभ राशि में शनि व चंद्रमा के आएंगे एक साथ, ग्रहण योग बनने से 3 राशियों का होगा बुराहाल

Wait 5 sec.

13 जुलाई 2025 को शनि के वक्री होने और चंद्रमा-राहु के साथ कुंभ राशि में ग्रहण योग बनने से तीन राशियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। यह संयोग मानसिक, पारिवारिक, करियर और वित्तीय क्षेत्रों में चुनौतियां ला सकता है। निर्णयों में सावधानी और धैर्य जरूरी रहेगा।