"सभी हीरो उड़ते नहीं, कुछ तो गले में पट्टा पहनकर चलते हैं!" हम बात कर रहे हैं कुत्तों की, जिन्हें इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. हाल ही में एक कुत्ते ने इस बात को फिर से साबित कर दिया है. स्विट्जरलैंड के एक ग्लेशियर में कुत्ते के प्यार और वफादारी की हैरान करने वाली घटना देखने को मिली.