Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 19: आमिर खान की कमबैक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. सपोर्ट्स ड्रामा फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी खूब कमाई कर रही है और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. ये फिल्म तो अपना बजट काफी पहले निकाल चुकी है और अब तो ये बस मुनाफा कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 19वें दिन कितना कलेक्शन किया है?‘सितारे जमीन पर’ ने 19वें दिन कितनी की कमाई? आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट के लगभग 8 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. बास्केटबॉल कोच 'गुलशन' के किरदार में आमिर खान, उनकी पत्नी 'सुनीता' के रूप में जेनेलिया डिसूजा और 10 न्यूरोडाइवरजेंट सितारों की दमदार एक्टिंग से सजी ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. इसकी कहानी को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है.फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 15वें दिन फिल्म ने 2.4 करोड़, 16वें दिन 4.75 करोड़, 17वें दिन 6.15 करोड़ और 18वें दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया.अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 19वें दिन 1.85 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 151.90 करोड़ रुपये हो गई है.‘सितारे जमीन पर’ ने तोड़ा ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ का रिकॉर्ड‘सितारे जमीन पर’ ने फाइनली 19वें दिन कमाल कर दिखाया और इसने ठग ऑफ हिंदुस्तान के 151.3 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी. इसी के साथ ये आमिर खान के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला टारगेट 3 इडियट्स के लाइफटाइम कलेक्शन 202.47 करोड़ का मात देना है. देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सितारे जमीन पर’ ये टारगेट पूरा कर पाती है या नहीं.‘सितारे जमीन पर’ कमा रही मुनाफाबता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ की लागत 90 करोड़ रुपये है और ये अपना बजट बहुत पहले ही वसूल चुकी है. वहीं रिलीज के 19 दिनों में इसका कलेक्शन 151 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. ऐसे में ये फिल्म अब हिट बनने की राह पर है. ये भी पढ़ें:-अब 'महाभारत' कोई नहीं रोक सकता, 'रामायण' के आते ही सुपरस्टार का ऐलान, कास्टिंग भी कंफर्म कर दी