Does papaya leaf juice increase platelets in dengue: मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया के होने का रिस्क अक्सर मॉनसून सीजन में बढ़ जाता है. डेंगू होने पर प्लेटलेट्स काफी तेजी से घटता है, ऐसे में लोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए पपीते के पत्तों का जूस पीना शुरू कर देते हैं. क्या वाकई पपीते का जूस प्लेटलेट्स को बढ़ाता है? जानिए क्या कहते हैं इस पर एम्स के डॉ. पियूष रंजन.