Nariyal Rate: श्रावण से पहले महंगा हुआ नारयिल, रक्षाबंधन तक 40 रुपये नग बिकने के आसार

Wait 5 sec.

Coconut Prices: इंदौर में नारियल के दाम आसमान छू रहे हैं। खेरची बाजार में नारियल की कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति नग तक पहुंच गई हैं। गुरुपूर्णिमा और श्रावण मास में श्रीफल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। नारियल के दाम बढ़ने की वजह दक्षिण भारत में नारियल तेल की मांग बढ़ना है।