शख्स ने 1 लाख रुपये में खरीदा स्टोरेज कंटेनर, खोलकर देखा तो उड़े होश!

Wait 5 sec.

वेड वेंचर नाम के एक शख्स ने हाल ही में एक 10 फीट बाय 20 फीट की यूनिट अमेरिका में महज़ $2,000 में खरीदी थी. यूनिट के भीतर क्या मिलेगा, इसका उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था लेकिन जब उन्होंने यूनिट खोली, तो जो मिला, वो किसी खजाने से कम नहीं था.