KARGIL WAR LESSONS LEARNED STORIES: दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश होगा जो की अपने चालाक पड़ोसी देशों के साथ हाई एल्टीट्यूड में सीमा को साझा करता है. पाकिस्तान के साथ LOC और और चीन के साथ LAC. भारतीय सेना यहां 9000 फिट से लेकर 19,000 फिट की उचाई पर विषम परिस्थितियों में तैनात है. अपनी तैनाती और मुस्तैदी को बरकरार रखना प्राथमिकता है. पहले जंग की सूरत में कम समय पर सीमाओं तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती होती थी. अब ऐसा नहीं है, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) और सड़क एंव परिवहन मंत्रालय ताबड़तोड़ बॉर्डर इंफ्रास्ट्रकचर के निर्माण में जुटी है.