Dibrugarh Fish: वैज्ञानिकों ने डिब्रूगढ़ के पास ब्रह्मपुत्र नदी में साइप्रिनिड परिवार की नई मछली की प्रजाति खोजी है. इसका नाम 'पेथिया डिब्रूगढ़ेंसिस' रखा गया है. अनूठी पहचान वाली यह मछली अधूरी लेटरल लाइन और काले धब्बे वाली है.